रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट। लोकसभा चुनाव को लेकर रामपुर भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। भाजपा नेता कौल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ महा जनसम्पर्क अभियान के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के खड़काग(झाकड़ी),मकरोड़ा,जणीँड,धार-गौरा, कोटि कापटी,गोपालपुर एवं करतोट और नोग क्षेत्र के कराली,जगुनी, लालसा,डंसा,शनेरी व नोगीधार में गाँव-2 जाकर लोगो से संवाद किया । इस दौरान लोगों से मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने हेतु मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और 10वर्षों के कार्यकाल की उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियां ही भारतीय जनता पार्टी की जीत का आधार हैं। उन्होंने जनता को भी मोदी की गारंटी तथा उनके कुशल नेतृत्व पर पूरा भरोसा दिया।
इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की गरीब कल्याण हेतू संचालित विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को भी गिनाया और साथ ही मतदाताओं को आगामी 1जून को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा वें जहाँ-2 भी गाँव में जा रहें है इतनी भीषण गर्मी में भी लोगों के उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं दिख रहीं है। लोगो का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है जिससे ये तय है कि जनता फिर एक बार और मोदी को प्रधानमंत्री देखने को आतुर है,
उन्होंने कहा लोगों को मालूम है कि ये देश का चुनाव है और देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक स्थिर और सशक्त सरकार की जरूरत है,
उन्होंने कहा सुक्खू सरकार ने केवल पूर्व जयराम सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और रामपुर क्षेत्र में भी लोगों की मांग पर खोले गये महत्वपूर्ण संस्थानों, कार्यालयों को बंद करने का ही काम किया ।
उन्होंने कहा मोदी ने आगामी तीसरे कार्यकाल में आयुष्मान भारत योजना का लाभ 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को देने की गारंटी दी है और गरीबों के लिए तीन करोड़ और पक्के मकान बनाने का संकल्प भी लिया है,
इस दौरान महामंत्री भाजपा मंडल रामपुर महेंद्र जैन,अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सचिव रामकृष्ण,महिला मोर्चा अध्यक्षा बिशना भंडारी,किसान मोर्चा प्रवक्ता शशि भूषण,बीडीसी सदस्य देश दीप गौतम एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि मौजूद रहें!