Site icon Hindi &English Breaking News

महिला बूथ, युवा बूथ व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए स्थापित बूथ के के बारे में विशेष प्रशिक्षण


रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट। – 66-रामपुर विधान सभा क्षेत्र में स्थापित महिला बूथ, युवा बूथ व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए स्थापित बूथ के पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस.डी.एम. रामपुर निशान्त तोमर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय रामपुर के सभागार में इलैक्ट्रांनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया । रामपुर विधान सभा में 67 स्यारला बरशोल तकलेज व 80 रामपुर कमेटी बूथ महिलाओ , 83 रामपुर बूथ शारीरिक रूप से अक्षम (पीडब्यूडी) व 86 रामपुर कमेटी बूथ युवा मतदाताओं के लिए विशेष रूप से स्थापित किया गया है ।
विशेष प्रशिक्षण में जानकारी दी कि ईवीएम में दो इकाईयां होती है एक नियन्त्रण इकाई व मतपत्र इकाई जो एक केबल से जुड़ी होती है । मतपत्र इकाई में लेबल वाले बटन होते है जो मतदाता द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान करते है और नियन्त्रण इकाई मतपत्र इकाईयों के परिचालन नियन्त्रण होते है । प्रशिक्षण में उन्हें कहा गया कि ईवीएम को प्रयोग से पहले यह सुनिश्चित करे कि ईवीएम उसी बूथ का ही है और मतदान आरम्भ करने से पहले राजनीतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंट के सामने मॉक पोल कर सभी बटनों को चैक करे कि सभी सही तरह से काम कर रहें है या नहीं । मॉक पोल के साथ ही वीवीपैट में भी यह सुनिश्चित करे कि वोट स्लिप सही हो । मॉक पोल के बाद ईवीएम को क्लीयर कर उसे राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटो को दिखा कर फिर से उसे सील करे तथा वीवीपैट के बक्से को भी पोलिंग एजेटो के सामने ही खाली किया जाए । यह सारा कार्य मतदान आरम्भ होने के 90 मिनट पहले आरम्भ करना होगा और मतदान तक इसे पूर्ण उसी स्थिति में मतदान के लिए रखना होगा । मॉक पोल के दौरान हर राजनैतिक दल के चुनाव चिन्ह पर रेन्डम तीन बार बटन दबाने के लिए कहा और नोटा के बटन को भी चैक करने के लिए कहा । हर पोल में कम से कम 50 मॉक पोल करने के लिए कहा । मतदान प्रक्रिया समाप्त होने पर ईवीएम को सील कर उसी दिन कंट्रोल रूम में जमा करने के लिए कहा ।
चुनाव कानूनगो देविन्दर कुमार ने भी अधिकारियों के संशय को दूर किया व कहा कि मतदान के दिन ईवीएम के संचालन में विशेष ध्यान रखें ।
…000..

Exit mobile version