Site icon Hindi &English Breaking News

महारी भाऊटी होगी रामपुर के पंचायतों में सखी

रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी ——आर्यव्रत एडुकेशनल वेलफेयर एवम चेरिटेबल सोसिटी ने महिला उत्थान
एवम सजगता के लिए शुरू की नई पहल। महारी भाऊटी नाम से हर पंचायत में
संस्था की ओर से आज से रखी जाएगी एक सखी। जो ग्रामीण महिलाओ की हर
समस्या एवं सरकारी योजनाओ को उन तक पहुंचाने में करेगी सेतु का काम।आर्यव्रत एडुकेशनल वेलफेयर एवम चेरिटेबल सोसिटी ने महिला
उत्थान एवम समाज में सजगता के लिए नई पहल शुरू की है । ताकि दूर
दराज ग्रामीण महिलाओ तक सेवा , सुविधा एवं सरकारी योजनाओ को पहुंचाने
में मदद मिल सके। इसे ले कर हर पंचायत में महारी भाऊटी यानी सखी रखी
है। पहाड़ी क्षेत्र में पुराने समय में भाऊटी यानी दुःख सुख की परम्
सखियाँ होती थी। उसी परम्परा के अनुरूप सखी का दायरा दो से बड़ा कर
पुरे पंचायत की महिलाओ की होगी। संस्था ने अब तक पचास से अधिक ऐसी
सखियों का चयन कर पंचायतो में रखी है। ऐसे में महारी भाऊटी एक सखी बन कर
उन के हर दुःख सुख में साथ देगी । इसे ले कर आज आर्यावर्त एजुकेशनल
वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने महिलाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का
रामपुर में अयोज़न किया गया |
जिसमे बतौर मुख्यातिथि सोसाइटी के प्रदेशध्यक्ष एवं सरकार में हिमकोफेड
के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी थे जबकि वशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर
भारती आज़ाद मौजूद रहे|
आर्यावर्त सोसाइटी द्वारा म्हारी भाउटी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |
कार्यक्रम में आर्यावर्त सोसियटी के रामपुर के अध्यक्ष प्रदीप दढ़ेल,
सोसायटी के महामंत्री ओम बघई म्हारी भाउटी कार्यक्रम के संयोजक गुड्डू
राम टेगटा , सीमा मांटा व आर्यावर्त सोसायटी के सदस्य चुनी लाल , दीवान
लकटू,अनिल हांडा,अभिषेक ,मनोज टोलटा.पीयूष प्रार्थी आदि उपस्थित रहे |-कॉल नेगी ने बताया एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है। पुराने
समय में महिलाओ में एक सीमित दायरा होता था और महिलाओ की मित्ररता यानी
म्हारी भाउटी भी सीमित होती थी ,लेकिन वो हर दुःख सुख की प्रबल साथी होती
थी। अब समय के साथ हालात बदल गए है। हालांकि मित्रता का दायरा बढ़ गई है
लेकिन वो मित्रता इतनी पक्की नहीं। इन सब हालातो को देख आर्यवर्त
सोसाइटी ने प्रथम चरण में पचास से अधिक रामपुर की पंचायतो में एक म्हारी
भाउटी रखी है। जो मित्रता के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता ,
सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचना आदि प्रमुख रहेगा।

Exit mobile version