रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट—चार जिलों के दूर दराज में बसे लोगों को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाने वाले महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर मेँ आज से डायलिसिस सेंटर ने विधिवत काम करना प्रारम्भ कर दिया है। इस सेंटर के खुल जाने से किडनी के रोग से परेशान मरीजों के लिए बड़ी राहत मिलेगी l यह सेंटर हंस फाउंडेशन द्वारा खोला गया है l फाउंडेशन से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर, रोहड़ू और रिकॉगपीओ डायलिसिस सुविधा आज से शुरू कर दी है l
रामपुर का खनेरी हॉस्पिटल चार जिलों शिमला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुबिधाई उपलब्ध करवाने वाला हॉस्पिटल है l इस हस्पताल मेँ हर दिन सेंकड़ो कि संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने आते है l जिनमे किडनी से पीड़ित मरीज भी इस अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आते हैं l लेकिन यहाँ पर डायलिसिस सुविधा न होने के कारण मरीजों को शिमला या फिर चंडीगढ़ रेफर करना पड़ता था l
जिस कारण से सबसे ज्यादा मुश्किलें गरीब मरीजों को आती थी l