Site icon Hindi &English Breaking News

मनाली में 22 वर्षीय युवक से 10 ग्राम चिट्टा बरामद


कुल्लू । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—


पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने यूपी के एक युवक को दस ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास तलाशी के दौरान यह नशा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स जिसके पास चिट्टा है। वह मनाली में एक होटल में रह रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रूपेंद्र, अलीगढ़, यूपी के कब्जे से चिट्टा पकड़ा। एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि यह कहां बेचा जाना था। नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version