कुल्लू , न्यूज व्यूज पोस्ट,
हिमाचल की शांत वादियों में सुकून की तलाश में आए एक परिवार के लिए यह सफर जीवनभर का ग़म बन गया। कुल्लू जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोयल में एक दर्दनाक हादसे में पंजाब से आया एक पर्यटक नदी में डूब गया।
मृतक की पहचान मेजर सिंह (41) पुत्र प्रकाश चंद, निवासी मौनक, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। वह अपने भाई और चार दोस्तों के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आया था। मंगलवार को ये सभी सोयल पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, मेजर सिंह शौच के लिए नदी किनारे गया, लेकिन काफी देर तक लौटकर नहीं आया।
परिजनों को चिंता हुई तो वे खोज में निकले। तभी उन्होंने उसे नदी में बेसुध पड़ा पाया। आनन-फानन में उसे मनाली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर यह संदेश देती है कि पर्वतीय क्षेत्रों में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। नदी-नालों की ओर अकेले न जाएं, विशेषकर अनजान जगहों पर और खासकर जब आप पर्यटक हों।