Site icon Hindi &English Breaking News

मंडी के खियूरी में ड्रग की ओवर डोज से युवक की मौत

मंडी। न्यूज व्यूज पोस्ट।

मंडी जिले में एक 25 साल के युवक की ड्रग की ओवरडोज से मौत हुई है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले कर जांच आरंभ की है। जानकारी के अनुसार युवक ओंधें मुंह गिरा था और पास में सिरिंज और बैग भी बरामद हुआ है। घटना मंडी के बल्ह उपमंडल की कैहड़ पंचायत के खियूरी गांव की है। वहां राधा स्वामी सत्संग भवन के पास सोमवार को संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला। युवक के हाथ में सिरिंज भी मिली है और माना जा रहा है कि नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। पुलिस ने बैग और खाली बोतल समेत अन्य नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है बग्गी के समीप खियूरी के जंगल में जब एक शख्स अपने जानवर चरा रहा था तो उसने युवक को औंधे मुंह गिरे हुए देखा। इस पर कैहड़ पंचायत के प्रधान हंसराज को सूचना दी गई और लोग मौके पर पहुंचे। बाद में बल्ह पुलिस थाना की टीम ने जांच की तो युवक मृत मिला. शव की शिनाख्त 25 वर्षीय अजय कुमार गांव रीगड़ (राजगढ़) जिला मंडी के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में बीते पंद्रह दिन में चिट्टे के सेवन और ड्रग ओवरडोज से यह तीसरी मौत है। इससे पहले, सोलन के होटल में युवक मृत अवस्था में मिला, उस के बाद कुछ रोज पहले कुल्लू के आनी में एक युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत हुई थी। उस के बाद लोगों ने लुहरी और आनी में प्रदर्शन भी किया था।

Exit mobile version