केलांग। न्यूज़ व्यूज पोस्ट——लाहुल स्पिति के जंगल केम्प के पास हादसे में ग्रेफ के डोजर चाक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जंगल कैंप के पास सड़क पर चट्टान और मलवा गिरा था जिसे साफ कर , सड़क बहाली के लिए काम कर रहे जीआरईएफ डोजर ऑपरेटर, देवी चंद, उम्र 47, सपुत्र श्रीकांत ग्राम लोहानी, तिन्दी तहसील उदयपुर जिला लाहुल स्पीति, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लेकिन पीएचसी तिन्दी से रेफर करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर अस्पताल लाया जा रहा है। उसी घटना में अन्य घायल व्यक्ति एक सहायक अर्जुन कुमार S/O राम सिंह निवासी ग्राम भाधा तिन्दी जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी उदयपुर भी रेफर किया गया है।