शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला Girls Portmore के सभागार में राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महिला संसद की विशेषज्ञ चर्चा के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय इतिहास में महिलाओं की उल्लेखनीय योगदान पर जानकारी दी तथा वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद है। तथा समावेशी समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका है.
इंदु गोस्वामी ने बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि लैंगिक समानता को लेकर ग्रामीण लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान मैं महिला politicians के योगदान की सराहना की।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ देवी ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा राज्य महिला आयोग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से उन्हें अवगत करवाया।
विषय विशेषज्ञों में Dr Mamta Mokta, अध्यक्ष लोक प्रशासन विभाग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, वरिष्ठ पत्रकार डॉ अर्चना फूल, आईपीएस साक्षी वर्मा, आईएएस रूपाली ठाकुर, अधिवक्ता हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय वंदना मिश्रा ने विभिन्न सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, समग्र समाज निर्माण एवं महिला उत्पीड़न अधिनियम पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और उपस्थित लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया.
इस अवसर पर राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की अध्यक्ष शशि बाला, बाल कल्याण बोर्ड की तरफ से
Payal Vaidya, वंदना योगी, महापौर सत्या कौंडल उपमहापौर शैलेंद्र चौहान , सदस्य महिला आयोग इंदु बाला, सचिव राज्य महिला आयोग Ekta Kapta एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
