। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा रामपुर विधानसभा हलके के ननखड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष कौल नेगी ने आज रामपुर में पत्रकार वार्ता कर कहा रेली में 8 हजार लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग गांव गांव जाकर धनबल का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ इलाकों से शिकायत आ रही है कि पैसों का वितरण हो रहा है। उन्होंने बताया की रामपुर के साथ लगते शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी नेता लगातार लोगो में दवाब बना रहे है और धन बल के प्रयोग से मतदान को प्रभावित करना चाहते है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा है। रामपुर के कांग्रेसी अपनी हर को सुनिश्चित होता देख इस तरह की ओछी हरकतों पर उत्तर आए है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वे चुनाव आयोग से करेंगे।