कुल्लू जिला के निरमंड खंड के तहत ब्रौ थाने में दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज। पीड़िता की माँ ने पुलिस से की शिकायत। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता की माँ ने पुलिस थाना ब्रौ में शिकायत दर्ज कर कहा कि 21 फरवरी की रात को जगातखाना में उसकी बेटी के क्वार्टर में पांच लोग घुस गए थे और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जिस पर माँ ने 22 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने कहा कि उसकी बेटी अभी नाबालिग है और नोर के एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। मामले की पुष्टि एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।