रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट–भारत सरकार की हर घर तिरंगा योजना को ले कर बोंडा सराहन मै आईटीबीपी की 19 वीं बटालियन के जवानों ने हर घर तिरंगा को ले विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया । इस मौके पर रेली मै बटालियन के कमांडेंट टी संजीत की अगुवाई में बटालियन के जवानों, स्कूली छात्रों, जन प्रतिनिधियों और महिला मंडलों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
आज बटालियन के मुख्यालय बोंडा सराहन से बटालियन के कमांडेंट टी संजीत की अगुवाई में बोंडा से कठमी, घराट, घमसोट से करीब आठ किलोमीटर पैदल रैली निकाल का लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों, स्थानीय लोगों, स्कूली छात्रों ने घरों, दुकानों और गाड़ी वालों को तिरंगे झंडे भी बांटे। रैली से भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों की गूंज पुरे क्षेत्र गूंज उठा ।
रैली में केंद्रीय विद्यालय बोंडा सराहन, मिडल स्कूल बोंडा, ग्राम पंचायत बोंडा सहित आधा दर्जन से ज्यादा महिला मंडलों के प्रधान और सदस्यों ने भाग लिया।
रैली के बाद बटालियन के ऑडिटोरियम में कमांडेंट टी संजीत ने पंचायत ग्राम पंचायत बोंडा प्रधान रीना मेहता और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को आसपास के गांव में बांटने के लिए झंडे भेंट किए। तिरंगे झंडे का अनजाने में तिरस्कार न हो इस के लिए लोगों को तिरंगे स कोई छेड़छाड़ और तिरंगे का किसी दूसरे कार्य में इस्तेमाल न हो इस बारे भी जागरूक किया गया।
