तीसा, न्यूज व्यूज पोस्ट।
चंबा जिला के चुराह उपमंडल में वीरवार को एक दर्दनाक हादसे ने मां-बेटी के मिलन को मातम में बदल दिया। थनेई के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 65 वर्षीय महिला देई पत्नी किशन चंद की मौत हो गई, जबकि दामाद खेम राज गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महिला अपने दामाद के साथ थनेई कोठी स्थित बेटी से मिलने जा रही थी। रास्ते में मोड़ पर कार को रिवर्स करते समय खेम राज का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार खाई में जा समाई।
ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दोनों को तीसा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दामाद की हालत नाजुक होने पर उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है, वहीं कार्यकारी एसडीएम आशीष ठाकुर ने कहा कि प्रशासन मौके पर पहुंच गया था और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।