Site icon Hindi &English Breaking News

बुशैहर महोत्सव”के चौथे दिन दिन रस्साकस्सी कबड्डी,वॉलीबॉल गायन प्रतियोगिता

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—बुशहर महोत्सव के चौथे दिन SJVNL के CHIEF GENERAL MANAGER HR झाकड़ी प्रवीन सिंह नेगी ने बतौर मुख्यथिति शिरकत की।,उनके साथ हिमकोफ़ेड एवं आर्यव्रत सोसाइटी के चेयरमैन कौल नेगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहें,। मुख्यथिति प्रवीन नेगी ने बुशहर महोत्सव की सरहाना करते हुए आयोजको को विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन करवाने के लिए बधाई दी व विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,

चेयरमैन कौल नेगी व आर्यव्रत रामपुर इकाई अध्यक्ष रामपुर प्रदीप दड़ेल,सचिव ओम बगैई ने मुख्य अथिति एवं उनके साथ अन्य उपस्थित गणमान्य सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन किया व मुख्यथिति व अन्य अथिति गणों का बुशहर महोत्सव में शिरकत करने पर आभार जताया!

Exit mobile version