Site icon Hindi &English Breaking News

बुशहर महोत्सव में युवाओं को नशे से दूर रहने का गोविंद ने किया आह्वान

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला के रामपुर पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आर्यावर्त एजुकेशनल वैलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी रामपुर द्वारा आयोजित “बुशैहर महोत्सव”के समापन समारोह में शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अथिति मौजूद रहें। जबकि विशिष्ट अथिति सीनियर कबड्डी इंडिया टीम के सदस्य अजय ठाकुर
उनके साथ हिमकोफेड एवं आर्यव्रत के चेयरमैन कौल सिंह नेगी उपस्थित रहे। बुशहर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यथिति ने विभिन्न प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी!

इस दौरान गोविन्द ठाकुर ने आर्यव्रत सोसाइटी का मुख्य अथिति आमंत्रित करने पर आभार जताया और कहा कि कौल सिंह नेगी के रूप में रामपुर को एक अच्छा युवा नेता मिला है। जो एक नई सोच लेकर आये है। समाज सेवा के द्वारा अनेक सराहनीय कार्य शुरू किये है,,मुख्य अथिति ने आर्यव्रत सोसाइटी द्वारा किए कार्यों की सरहाना करते हुए शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा यें बुशहर महोत्सव हमेशा याद रखा जायेगा और अगली बार ज़ब सरकार रिपीट होंगी तो फिर इसे भव्य रूप दे कर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कुल्लू और रामपुर का कल्चर,, बोली अनेकों चीजो में समानता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और सभी से इस तरह के आयोजन में अपनी सहभगीता दर्ज करने का आग्रह किया। कौल नेगी ने अपने सम्बोधन में मुख्यअथिति गोविन्द ठाकुर का बुशहर महोत्सव में बतौर मुख्य अथिति शिरकत करने पर आभार जताया,उन्होंने कहा आर्यवर्त सोसाइटी एक गैर राजनीतीक़ संगठन है जो रामपुर में समाज में युवाओं को संगठित कर सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहा है। सोसाइटी द्वारा अलग-2 विषयों को लेकर जन जागरण अभियान चलाये गए,, जिसमें नशे के खात्मे के लिए महिला युवक़ मंडलो के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन व इसके अलावा नई शिक्षा नीति पर भी कार्यशाला का आयोजन किया!आर्यव्रत सोसाइटी ने कोरोना कॉल में बेसहारा,, निर्धन व आमंजमा न स की सहायता करते हुए मास्क,खाद्य सामग्री,ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर आदि हरसंभव सहयोग किया।आर्यव्रत सोसाइटी ने 3 मेडिकल कैंप लगाएं जिसका लाभ निशुल्क लोग को घर द्वार मिला,, ब्लड डोनेशन कैंप लगाएं। उन्होंने कहा इस बुशहर महोत्सव का आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व उनको रचनात्मक एवं विभिन्न गतिविधियों में शामिल कर युवाओं को उनकी रूचि अनुसार विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करना व ग्रामीण प्रतिभाओ को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा बुशहर महोत्सव हर वर्ष युवाओं ग्रामीण प्रतिभाओ को मंच देने का एक माध्यम बनेगा।उन्होंने मुख्य अथिति के सामने समस्यायें रखी,, जिस पर मंत्री जी ने उनको पूरा करने का आश्वासन दिया,कौल नेगी ने समापन समारोह में उपस्थित सभी आमजनमानस,, प्रतिभागियों,, महिला मंडल युवक मंडल,, जन प्रतिनिधि,का आभार जताया।

Exit mobile version