Site icon Hindi &English Breaking News

बुशहर देव समाज रामपुर ” का गठन

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—श्री अयोध्या नाथ मंदिर रामपुर में आज ” बुशहर देव समाज रामपुर ” का गठन किया गया । जिसकी अध्यक्षता खेल चन्द नेगी प्रधान परशुराम मन्दिर कमेटी ने की, बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये देव आस्था से जुड़े लोग शामिल हुए। इस दौरान 25 अप्रैल सोमवार को अयोध्या नाथ मंदिर में एक विशेष बैठक का आयोजन बारे सहमति बनी। जिसमें रामपुर बुशहर के सभी घोड़ी के देवी देवताओं के प्रतिनिधियों कमेटी के प्रधानों व अन्य प्रतिनिधियों को बुलाकर सार्थक चर्चा की जाएगी और इस और इस बैठक का एजेंडा मीटिंग से पहले संबंधित सदस्यों को भेज दिया जाएगा इस बैठक में 4 ठहरी परशुराम देव समिति अध्यक्ष बहादुरलाल शर्मा , ज्योति प्रकाश शर्मा ( लालसा) , सुभाष घंडी( देवठी), मोहन सिंह ( रचोली), विक्रांत बिष्ट, पूज्य देव शर्मा, गुड्डू शर्मा, निरंजन देव शर्मा, रतन भारद्वाज, गोपाल पालसरा , राजीव देश्टा , तन्मय शर्मा.शामिल हुए।

Exit mobile version