शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट/
बुशहर छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बैठक मनोज चौहान और डॉ. संतोष सैनी की अध्यक्षता में विश्विद्यालय परिसर में हुई। जिसमें कार्यकारणी समिति का गठन सर्वस्मिति किया गया। जिसमें चैयरमैन कुलदीप वर्मा को बनाया गया।
बुशहर छात्र कल्याण समिति का अध्यक्ष चंदन महाजन, उप-प्रधान राहुल बंसल और शगुन नेगी,महासचिव शालू नेगी, कोषाध्यक्ष अशोक पालसरा, सह-सचिव सुमित शर्मा,खेल सचिव प्रदीप दिमान, मीडिया प्रभारी कर्ण चौहान को चुना गया। बैठक में आगामी विषय पर चर्चा की गई!
बैठक में मोहित मेहता, प्रयांशु, अभिनय खश, साहिल ठाकुर, वनीत भारद्वाज, रोबिन जिंटू, मुकुल रांटा, इत्यादि मजूद रहे।