रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —-
-हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने रामपुर में जन संवाद
कार्यक्रम के तहत बुद्धिजीवी वर्ग को दिए टिप्स। देश के निर्माण में
बुद्धिजीवी वर्ग को बताया ओपिनियन मेकर। देश के इतिहास व महापुरषो की
कुर्बानियों से भी करवाया रूबरू ,। डबल इंजन सरकार द्वारा स्वास्थ्य
के क्षेत्र में उठाए गए सकारात्मक कदमों का भी किया उल्लेख ।-सिमरा जिला के रामपुर में हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय
टंडन ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग से
विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और हिमाचल भाजपा
सरकार द्वारा जनकल्याण और जन सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों एवं
योजनाओं का भी विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने इस दौरान देश के
महापुरुषों द्वारा राष्ट्र निर्माण में किए गए कार्यों को का उल्लेख करते
हुए कहा, कि अधिकतर हमारे सम्माननीय राष्ट्र निर्माताओं का कहीं भी
उल्लेख नहीं। है लेकिन वर्तमान मोदी सरकार उनकी यादों को नई पीढ़ी तक
पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने बुद्धिजीवी वर्ग से
जनसंवादकार्यक्रम केदौरान कहा बुद्धिजीवी वर्ग ओपिनियन मेकर ऑफ द
सोसाइटी होते हैं। इसलिए उनसे संवाद व फीड बैंक जरूरी है। इस समारोह
संजीव कटवाल भजपा प्रभारी जिला महासू , सह प्रभारी बिहारी लाल और
हिमकोफेड के अध्यक्ष कॉल नेगी भी मौजूद थे
हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा पिछले 8 साल के
अंदर देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है और दुनिया में हमारे देश की साख
बढ़ी है। दुनिया के बड़े बड़े देशों के राष्ट्रपति भी हमारे
प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि जहां पर समस्या हो रही है ,उनके
नागरिकों को भी बचा लिया जाए। टंडन ने बताया कोरोना काल में त्रासदी
से निकलने के लिए हमारे देश ने नहीं दो दो दवाये निकाल कर भारत ही नहीं
अन्य देशो को भी बचाया। उन्होंने कहा पुराने समय को देखे तो पोलियो की
दवा बनने में 20 से 25 वर्ष लगे इसी तरह चेचक की दवा बनने में 15 से 20
लगे। लेकिन मोदी सरकार ने इस सदी की महामारी को काबू करने में अभूतपूर्व
हासिल की। , उन्होंने कहा आयुष्मान भारत के तहत एक वर्ग के नीचे के
लोगों को आयुष्मान भारत का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज। सबसे बड़ी बात
यह है कि हिमाचल सरकार ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए बचे हुए लोगो के लिए
हिम केयर योजना शुरू की। इस तरह लाखों लोगों को इसके माध्यम से सीधे
तौर पर लाभ मिला है। उन्होंने बुद्धिजीवी वर्ग से भी निवेदन किया है कि
जिस तरह से डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में एक सकारात्मक कदम उठाकर
विकास किया है उसमें आप भी सहयोग करते हुए भागीदार बने.