Site icon Hindi &English Breaking News

बिलासपुर में नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने पकड़ा 59 ग्राम चिट्टा

बिलासपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

बिलासपुर शहर की वैटनरी चौक के पास नाकेबंदी के दौरान एक गाडी में सवार तीन युवाओं व एक युवती से पकड़ा 30.52 ग्राम चिटटा, 24500 की नगदी व दस रूपये के चार अधजले नोट , दूसरे मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति से कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर स्थित मंडी पुल पर निरीक्षण के दौरान पकड़ा 28.41 ग्राम चिट्टा । पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर की आगामी छानबीन आरम्भ ।

पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान वहां से गुजर रही कार नंबर एचपी 23 डी 8381 को रोका। पुलिस टीम ने जब इस कार में सवार तीन युवाआंें व एक युवती की तलाशी तो इनसे 30.52 ग्राम चिटटा, 24500 की नगदी व दस रूपये के चार अधजले नोट पकड़े हैं । इसके अलावा एक भार तोलने की मशीन भी बरामद हुई । बाद में इन आरोपियों की पहचान अंकित चंदेल निवासी बाडी मंझेडवा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर, अश्विनी कुमार निवासी बडडू तहसील घुमारवीं , शीतल निवासी डियारा सेक्टर बिलासपुर, व प्रशांत धमार्णी निवासी बाडी मंझेडवां के रूप में हुई है। वहीं जबकि दूसरे मामले में पुलिस ने कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर स्थित मंडी पुल पर गुप्त सूचना के आधार पर अस्थाई नंबर की के टैन अल्टो कार की शक के आधार पर रोक की तलाशी ली तो उसमेें सवार जगदीश निवासी नांगचा डाकघर बदरोल से 28.41 ग्राम चिटटा बरामद किया। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय एवं प्रवक्ता मदन धीमान ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बिलासपुर पुलिस टीम ने चिटटे के दो अलग अलग मामले में सर्वाधिक 59 ग्राम चिटटे की खेप बरामद की है l

Exit mobile version