बिलासपुर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट– शिमला ,मनाली, मंडी की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद आज जिला बिलासपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी बहादुरपुर धार पर भी बर्फबारी शुरू हो गई। जैसे ही बिलासपुर के आसपास के लोगों को पता चलता है कि बहादुरपुर धार पर बर्फबारी हो रही है तो लोग बर्फबारी का मजा लेने के लिए अपने समीपवर्ती क्षेत्र बहादुरपुर धार का रुख करते हैं। बिलासपुर के आसपास के लोगों को यह आस रहती है कि कब बहादुरपुर धार पर बर्फबारी और वह इस मनमोहक नजारा लुफ्त उठा सके।