कोटखाई। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–शिमला जिला के कोटखाई के बाघी के समीप अल्टो कार दुर्घटना में एक कि मौके पर मौत और एक गम्भीर घायल हुआ है। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कोटखाई भेजा गया। जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एच पी 63 -8522 आज करीब 2:35 बजे सड़क से अनियंत्रित हो कर खाई में लुढ़क गई। हादसे के वक्त गाड़ी में सवार दो व्यक्ति थे । जिन में कांन चनद पुत्र स्वर्गीय भागचंद गांव नालाबण डाकघर कडीवन जिस की मौके पर मौत हो गई है। जबकि हरदयाल पुत्र अकलु राम को काफी चोटे आई है। घायल को उपचार के लिए सीएचसी कोटखाई भेजा गया। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।