रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—बाईक की टक्कर से रामपुर के समीप चुहाबाग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिमला ज़िला के रामपुर थाना के तहत तेज रफ्तार बाईक पैराफिट से जा टकराया और एक व्यक्ति के चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने चुहाबाग निवासी नरेश शर्मा के बयान पर मामला दर्ज किया है । व्यान में नरेशन ने पुलिस को बताया कि रविवार लगभग 12.10 बजे बुलेट संख्या एचपी26ए-2359 पैराफिट से टकराते हुए देखा । इस दौरान एक आदमी सड़क पर पड़ा था ।
जिसे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।