Site icon Hindi &English Breaking News

बांग्लादेश- भारत संबंधों की 50वीं वर्षगांठ पर शिमला में मैत्री संवाद


शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में भारत और बांग्लादेश काउंसिल के सदस्यों के सम्मान मे रात्रि भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर, भारत के विदेश राज्य मंत्री राजकुमार सिंह और बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरीयार आलम सहित दोनों देशों के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बांग्लादेश और भारत के संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिमला में भारत और बाग्लादेश काउंसिल संयुक्त रूप से अपने 10वें मैत्री संवाद का आयोजन कर रही है।

इस अवसर पर, राज्यपाल ने अतिथियों का हिमाचल आगमन पर स्वागत किया तथा कहा कि भारत-बांग्लादेश के मधुर संबंधों का यह स्वर्णिम पढ़ाव है। 50 वर्षों का यह गहरा नाता इस तरह के ‘मिलन कार्यक्रमों’ से हमें और नज़दीक लाने में सहायता मिलती हैं। उन्होंने बांग्लदेश और भारत फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि उनके सार्थक पहल से संबंधों का यह प्रवाह निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि साझी सभ्यता की विरासत से बंधे होने के अलावा, दोनों देश लोकतंत्र तथा शांति, स्थिरता व समृद्धि की इच्छा के समान मूल्यों को साझा करते रहे हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधान मंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में, भारत और बांग्लादेश ने पड़ोसी संबंधों का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

आर्लेकर ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र रहा है। बांग्लादेश मुक्ति के बाद पाकिस्तान के युद्ध बंधियों को सम्मानपूर्वक रिहा कर हमने मानवता का परिचय दिया। आप जिस भवन में उपस्थित हो, वह अपने आप में उस गौरवमयी इतिहास को भी सिमेटे हुए है, जो बांग्लादेश के जनयुद्ध से भी जुड़ा है। 1972 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फ़ीकार अली भुट्टो के बीच यहीं वह ऐतिहासिक ‘शिमला समझौता’ हुआ था।

राज्यपाल ने कहा कि शिमला का शांत वातावरण और नैसर्गिक सौंदर्य उनकी मधुर स्मृतियों में हमेशा स्मरण रहेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनको हिमाचल की मेहमान नवाज़ी पसंद आएगी और आपकी यह यात्रा सुखद रहेगी।

आर्लेकर ने इस अवसर पर उन्हें हिमाचली टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इंडिया फाउंडेशन के निदेशक कैप्टन अलोक बंसल ने भारत और बाग्लादेश फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत किया।

राजकुमार रंजन सिंह , विदेश राज्य मंत्री, भारत सरकार, मोहम्मद शहरीयार आलम , विदेश राज्य मंत्री, बांग्लादेश सरकार, मुहीबुल हुसैन चौधरी , उप-मंत्री, शिक्षा मंत्रालय, बांगलादेश सरकार, सुरेश प्रभु , राज्यसभा सांसद, राम माधव, सदस्य, गवर्निंग काउंसिल, भारत फाउंडेशन, जहाँगीर कबीर नानक, प्रेसीडियम सदस्य, अवामी लीग एवं पूर्व राज्य मंत्री बांग्लादेश, मुहम्मद इमरान , भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त, स्वपनदास गुप्ता , सांसद, राज्यसभा, भुवनेश्वर कलिता , सांसद, राज्यसभा, राजदीप रॉय, सांसद, लोकसभा, हिमाचल प्रदेश की प्रथम महिला नागरिक अनघा आर्लेकर, मुख्य सचिव श्री राम सुभग सिंह, पुलिस अधीक्षक संजय कुण्डु, आरट्रैक के जीओसी तथा बांग्लादेश व भारत फाउंडेशन के सदस्यगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version