शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
बर्फबारी के कारण कुफरी, फागू नारकंडा,खड़ापत्थर, चौपाल कुपवी और खिड़की, जलोड़ी जोत आदि मार्ग अवरुद्ध हो गए है । सम्बंधित विभागों की ओर से इन मार्गो पर मशीनरी लगा दी गई है । लेकिन लगातार बर्फबारी के कारण सड़क यातायात को सामान्य करना चुनौती बना है।
मार्गो पर फिसलन से हालात सामान्य करना चुनौती बना है।
शिमला-सोलन नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवगमन सुचारू रूप से चल रहा है।