शिमला । न्यूज व्यूज पोस्ट/
बरसात से अब तक प्रदेश को 362 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जिस में जलशक्ति विभाग 127 करोड़लोक निर्माण विभाग 204 करोड़
विद्युत बोर्ड 92 लाख उद्यान विभाग 26 करोड़
शहरी विकास 38 लाख बरसात के मौसम में अब तक 45 लोग जान गवां चुके हैं जबकि 80 लोग घायल हुए हैं। प्रदेश को बारिश से अब तक कुल 362 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हो चुका है।
प्रदेश में बारिश के चलते कुल 133 सड़कें बंद हैं। शिमला जोन में 88, मंडी जोन में 25, हमीरपुर जोन में 10 और कांगड़ा जोन में 10 सड़कें बंद पड़ी हैं।