Site icon Hindi &English Breaking News

बद्दी में लघु उद्योग भारती का राज्य अधिवेशन

बद्दी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—बद्दी लघु उद्योग भारती बददी इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन राज्य अध्य्क्ष हरबंस पटियाल की अध्य्क्षता में हुई । इसमें बददी इकाई के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पिछली इकाई के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल के विवरण दिया। कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा ने वित्तीय रिपोर्ट पढ़ी और बताया कि वर्तमान में 223 सदस्य इस चैप्टर से जुड़े हैं।  बैठक में नए सदस्यों को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया।

Exit mobile version