औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पंजाब पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक फार्मा फैक्टरी में दबिश दी और लाखों की तादाद में नशीली गोलियां/कैप्सूल, रॉ मटीरियल व सिरप बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने हिमाचल के दवा नियंत्रण प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ झाड़माजरी स्थित बायोजेनटिक ड्रग्स में दबिश दी और साइकोट्रॉपिक पदार्थों व दवाओं की बड़ी खेप को जब्त किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औषधि नियंत्रण प्रशासन के अधिकारियों ने करीब 400 किलोग्राम कोडीन, अल्प्राजोलम टेबलेट के 364 बॉक्स और करीब 4,000 कफ सिरप की बोतलें जब्त कीं है। एल्प्रैक्स टेबलेट और कफ सिरप का नशा करने वाले आमतौर पर दुरुपयोग करते हैं, कोडीन का उपयोग कफ सिरप बनाने के लिए किया जाता है।