Site icon Hindi &English Breaking News

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन

शिमला, 20 सितंबर, न्यूज व्यूज पोस्ट।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिमला के प्रांगण में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन हुआ । इस दौरान सुरेश कश्यप, सांसद (शिमला संसदीय सीट) ने समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । यह समारोह संस्थान NSDC, RDSDE Shimla, Govt. ITI, Shimla में के द्वारा प्रधानमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में करवाया गया । इस अवसर पर माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिमला एवं समस्त भारत के चिन्हित केन्द्रों से जुडे़ और इन केन्द्रों में उपस्थित विभिन्न विश्वकर्माओं को प्रोत्साहित किया और इस योजना के विभिन्न लाभों से सभी को अवगत करवाया । सुरेश कश्यप ने भी संस्थान में उपस्थित सभी विश्वकर्माओं एवं अन्य उपस्थित सज्जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत कारीगरों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण देने के साथ ही उत्पादों को बेचने के लिए बाजार भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं ताकि स्वदेशी उत्पादों को ब्रांड बनाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विश्वकर्माओं को प्रमाण पत्र भी आवंटित किये । इस उपल्क्ष पर मेजबान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिमला के प्रधानाचार्य श्री जोगिन्द्र शर्मा एवं स्टाफ और प्रधानाचार्य महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला, देव कुमारी एवं सम्बन्धित विभागों से जैसे उप मण्डलाधिकारी शिमला भानु गुप्ता, MSME से सहायक निदेशक ए.के

. गौतम एवं शैलेश सिंह, RDSDE से संयुक्त निदेशक रजनीश झा एवं उप निदेशक करतार सिंह नेगी, उद्योग विभाग से संजय कंवर, NIC से दीपक कुमार एवं रजत और यूको बैंक से कुसुम गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Exit mobile version