शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, चम्बा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में 3 फरवरी को बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है।मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट होगी जिससे ठंड बढ़ेगी। जबकि 5 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।