Site icon Hindi &English Breaking News

प्रदेश में बागवानी को मिलेगी नई दिशा+ सूर्य बोरस

रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —- हिमाचल कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट डॉ सूर्य बोरस ने कहा
हिमाचल सरकार बागवानी को नई दिशा देने के लिए है प्रयत्नशील। रामपुर
में की पत्रकार वार्ता के दौरान कहा भाजपा के लोग बागवानी मंत्री के
व्यान को तोड़ मरोड़ कर बागवानों में संशय पैदा करने का कर रहे है प्रयास
। उन्होंने इस दौरान सरकारी योजनाओं एवम उपलब्धियों का भी किया खुलासा।- हिमाचल कांग्रेस सरकार प्रदेश में बागवानी को नई दिशा देने
के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है है। लेकिन बागवानी को लेकर भाजपा प्रदेश
के बागवानों में भ्रम फैला रही है। जिससे किसान बागवान ओं में संशय
पैदा हो रहा है। इस बात का खुलासा प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनललिस्ट
डॉ सूर्य बोरस ,कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रताप नेगी व् किन्नौर
कांग्रेस प्रवक्ता सुखदेव नेगी ने रामपुर में पत्रकारवार्ता के दौरान
किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व जो 10
गारंटियां प्रदेश की जनता से की है। उन्हें अमल में लाने के लिए
हिमाचल की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के प्रथम दिन से ही प्रयासरत है।
इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि बागवानी के प्रति
भी सरकार चिंतित है। सरकार ने ऐसे व्यक्ति को बागवानी की बागडोर संभाली
है। जो स्वयं बागवानी की गहराइयों को समझते हैं तथा अच्छे भी बागवान
है। उन्होंने कहा कि सेब बागवानों को फसल के दाम अच्छे दाम मिले ,इस
बात को सुनिश्चित किया जाएगा। कैसे बागवानी को बुलंदियों पर पहुंचाएं
इसके लिए अधिकारियों व बागवानी क्षेत्र के विशेषज्ञों की राय से कदम
उठाया जा रहा है। डॉ सूर्य बोरस ने कहा वर्तमान बागवानी मंत्री जगत सिंह
नेगी भाजपा सरकार की तरह सेब को बोलियों में मंडी भेजने वाले मंत्री
नहीं है. अब सरकार बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए दृढ़ संकल्प
है। उन्होंने कहा पूर्व भाजपा सरकार में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल फलो
को मंडी पहुंचाने के लिए करने की कवायद बागवानों से मजाक करना समान था।
यह जरूर है कि आपात स्थितियों में चाहे वह दवाएं पहुंचाना हो या या
कोई त्रासदी हो, ऐसी परिस्थितियों में ड्रोन की सेवाएं ली जा सकती है।
लेकिन किसी बागवान के बागीचे से हजारो पेटी सेब ड्रोन से मंडी पहुंचाना
संभव नहीं।

Exit mobile version