Site icon Hindi &English Breaking News

प्रदेश के 845 टीजीटी बने प्रवक्ता

शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ,शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा का 845 टीजीटी से प्रवक्ता बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा पिछले 4 सालों में जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और कर्मचारियों की मांगों को और उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने काम किया है, उसके लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सरकार का आभार व्यक्त करता है। यह पहली बार हुआ है कि एक ही समय में 845 टीजीटी को पदोन्नति दी गई हो। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई प्रवक्ता बनने पर सभी अध्यापक साथियों को शुभकामनाएं देता है और उनसे उम्मीद करता है तो उनका योगदान हमेशा राष्ट्र हित में होगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ,प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ,संगठन मंत्री विनोद सूद, सह संगठन मंत्री , भीष्म और प्रांत के सभी कार्यकारिणी के सदस्य तथा जिले की कार्यकारिणी के सदस्यों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ समय-समय पर सरकार से वार्तालाप करता रहा है जिसका नतीजा इन 4 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य करवाने का प्रयास किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश के सभी अधिकारियों का हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और उनके कैबिनेट के सभी सदस्यों का प्रशिक्षण महा संघ की मांगों को प्रमुखता देने के लिए आभार व्यक्त करता है।

Exit mobile version