रामपुर बुशहर l न्यूज व्यूज पोस्ट/
प्रदेशभर में अव्वल रहे प्राथमिक शिक्षा खंड के शिक्षक व स्कूल के अध्यापकों को विधायक नंदलाल ने आज झाकड़ी मै सम्मानित किया। समग्र शिक्षा के तहत शिक्षा खंड सराहन ने सत्र 2019-2021 में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस पर सम्मान समारोह इस क्षेत्र के झाकड़ी में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यातिथि विधायक नंदलाल ने शिक्षकों को पुरस्कार वितरित किए। राजकीय प्राथमिक पाठशाला गानवी, मलोआ, शाह-2, तलारा, डुगीसेरी व प्राथमिक स्कूल कलै को पुरस्कृत किया गया। जबकि बेहतर शिक्षकों के तर्ज पर ब्रिज केदारटा, मीना राम, हिमा देवी, संध्या नेगी, सुरेन्द बिष्ट समेत करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को पुरस्कार दिए गए। उन्होंने कहा कि बेहत्तर समाज निर्माण के लिए शिक्षकों की अहम भूमिका है, उन्होंने शिक्षकों से अपने कार्य को पूरी सच्ची निष्ठा व लग्न के साथ करने का भी आवाहन किया।