रिकांग पिओ। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-किन्नौर जिला के कृषि विज्ञान केंद्र किन्नौर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के किल्बा पंचायत में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना दिवस पर किसान मेले व शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के 200 किसानों व बागवानों ने भाग लिया।इस अवसर पर जिले के प्रगतिशील किसान पी.एस नेगी और गेवा शंकर नेगी ने उपस्थित किसानों व बागवानी को बागवानी क्षेत्र में अपनाई जा रही नवीनतम तकनीकों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बागवान सेब की सघन व अति सघन बागवानी को अपनाकर कम समय में अच्छी फसल प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।कार्यक्रम के संयोजक एवम कृषि विज्ञान केंद्र रिकांग पिओ के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार नेगी ने उपस्थित किसानों व बागवानों को वैज्ञानिक तरीके से सेब की खेती कर सेब की पैदावार बढ़ाने बारे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कीट वैज्ञानिक डॉक्टर बुद्धि राम ने बागवानों को भी सेब का उचित परागण प्रबंधन कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर आय को दुगना करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा 7500 किसानों की सफलता की कहानी पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें किन्नौर जिले से समन्धित किसानों व बागवानों की सफलता की कहानियां भी शामिल हैं।किल्बा पंचायत के प्रधान शंकर भगत ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों का किसान शिविर का आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर किसानों व बागवानों को फसलों को वैज्ञानिक ढंग से तैयार कर उत्पाद बढ़ाने में सहायता प्रदान करते हैं। उन्होंने कृषि वैज्ञानिक केंद्र रिकांग पिओ के संयोजक से आने वाले समय मैं इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का भी आग्रह किया।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रताप नेगी, उप प्रधान सुनील नेगी व कृषि प्रबंधक के प्रधान जगजीवन राम सहित किसान व बागवान उपस्थित थे।