रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला के रामपुर पुलिस थाना के तहत पोक्सो एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ है। युवक के खिलाफ युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवति करने का आरोप लगा है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने कहा कि उसकी बेटी ने अपनी मां को बताया कि उसे अक्टूबर 2024 से मासिक धर्म नहीं आ रहा है। इस पर प्रेगनेंसी किट से जांच की गई तो उसमें परिणाम पॉजीटिव आया। जब उन्होंने लड़की से पूछा तो उसने बताया कि सितम्बर 2024 में श्याम सुन्दर गांव सुंडा तहसील रामपुर ने गांव सुंडा के साथ के जंगल में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है।