रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
न्यू पैंशन सकीम इम्पलॉयज़ एसोसिएशन की जिला शिमला की जिला स्तरीय पैंशन संकल्प रैली 24 जुलाई को जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में रामपुर में आयोजित होगी जिसमें प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे | एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि यह कर्मचारीयों के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी जिसमें विभिन्न विभागों के हज़ारों की संख्या में कर्मचारी रामपुर मे जुटेंगे | यह रैली रामपुर नए बस स्टैण्ड से प्रात: 10 बजे प्रस्थान करेगी और मुख्य बाज़ार में पुरोहित मन्दिर के सामने आम सभा में तब्दील होगी| कुशाल शर्मा ने कहा कि बहुत लंबे समय से संगठन पुरानी पैंशन की बहाली की मांग को उठा रहा है परंतु अभी तक कोई भी पहल सरकार की ओर से इस दिशा में नहीं हुई है | अत: मज़बूरनबश संगठन को जिलावार पैंशन संकल्प रैलियों का सहारा लेना पड़ा है और यही संकल्प रैलीयां मानसून सत्र के लिए होम वर्क भी चल रहा है |