रिकांगपिओ 21 अप्रैल । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
किन्नौर जिला के पूह में आज एक दिवसीय खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रति वचनबद्ध है तथा इन दिनों भारत सरकार के सहयोग से देश-भर में खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 842 रोगियों का उपचार सुनिश्चित बनाया गया है जिस पर लगभग 55 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। इसी प्रकार जिले में हिमकेयर योजना के तहत 727 रोगियों के ईलाज पर 34 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। दोनों योजनाओं के तहत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी प्रकार सहारा योजना के तहत भी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को 3 हजार रुपये प्रति माह की सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल नाको के लिए हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया है वहीं चांगो में 66/22 के.वी का विद्युत उपमण्डल खोलने को प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है जिससे किन्नौर सहित स्पीति उपमण्डल के लोग भी लाभान्वित होंगे।
स्वास्थ्य मेले के दौरान 678 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई जिनमें 196 लोगों की नेत्र, 68 मामले स्त्री रोग से संबंधित, 21 मामले शल्य तथा 122 सामान्य मामले शामिल थे।
आयुष विभाग द्वारा इस दौरान होम्योपैथी तथा आयुर्वैदिक के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 271 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग भी की गई तथा आयुष्मान भारत के 2 व हिमकेयर के 4 कार्ड भी बनाए गए।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी पूह डाॅ. विद्यासागर नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
ग्राम पंचायत पूह के प्रधान राजेश ने प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग का पूह में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस तरह के मेलों को पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाए ताकि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
डाॅ. कविराज नेगी ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन व विभाग की गतिविधियों बारे जानकारी दी।
स्वास्थ्य मेले में भारतीय जनता पार्टी पूह मण्डल के अध्यक्ष सुभाष छोरग्या, जिला परिषद सदस्य शांता कुमार, पंचायत समिति पूह की अध्यक्षा इंदू किरण व अन्य विशिष्ठगण उपस्थित थे।
