रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी ।
मंडी लोकसभा हलके की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज रामपुर उपमंडल के ननखड़ी में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से ले कर मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा पुश्तों से राजवाड़े और राजनीतिक सुख से जुड़े लोग गरीब की दुख दर्द को क्या समझेंगे। उन्होंने गरीबी पुस्तकों में पढ़ी है। गरीब के दुख दर्द को वही जानता है जिसने चाय बेची हो और जिसकी मां ने पड़ोसियों के बर्तन साफ करके बच्चे पाले हो। कंगना रनौत ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की भी सभा में खूब तारीफ की उन्होंने कहा अगर वीरभद्र जिंदा होते तो शायद इस तरह की शहजादे ना उतरते ।
मंडी से भाजपा प्रत्याशी पदम श्री कंगना रनौत ने आज शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखरी क्षेत्र का चुनावी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ननखड़ी में जन समूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी पर खूब शब्दबेदी वान छोड़ें। उन्होंने कहा हमारा जो वोट है उन्हीं के लिए जाना चाहिए जिन्होंने 25 करोड लोगों को गरीबों से बाहर निकाला है। जिन्होंने मेरी माताओ मेरी बहनों को शौचालय दिया है। जिसे इज्जत घर कहा जाता है। बहन माता को गैस चूल्हा देकर के धुएं के नर्क से बाहर निकाला । जिन्होंने मेरे बुजुर्ग लाचार भाइयों को बीमारी की सूरत में घर जमीन बेचने की नौबत नहीं आने दी ,उन्हे स्वास्थ बीमा योजना दी। देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त का राशन देना शुरू किया। जो व्यक्ति हमारे लिए सब कुछ त्याग कर सेवा के लिए बैठा है । ऐसा तपस्वी ऐसा योगी हमारा प्रधानमंत्री है । आज हमें उनके मान को रखने का वक्त आ गया है । उन की झोली में हिमाचल से चार की चार लोकसभा सीटे डालनी है।
रनौत ने कहा हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से जाना जाता है । सब दुनिया कहती है कि हिमाचल के लोग बड़े ही सभ्य होते हैं और साधारण होते हैं। लेकिन आप ने देखा की कैसी-कैसी बातें यहां के राज परिवार के विक्रमादित्य सिंह कहते हैं। वह कहते हैं कि यह लड़की अपवित्र है इसे यहां से चली जाना चाहिए । वे हमारे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम पर भी असभ्य एवं अभद्र भाषा प्रयोग कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि वे विक्रमादित्य से पूछना चाहती है यह घमंड किस चीज का है। आज इन्हें अगर दुनिया शहजादा कहती है, बिगड़े हुए शहजादे कहते हैं, तो कोई गलत नहीं है । उन्होंने बताया कि एक वह शहजादे है जो जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के परिवार से है। ये बड़े लोगों के बच्चे हैं इन्होंने बाहर ऑक्सफोर्ड जैसे विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया। इन्होंने गरीबी सिर्फ पुस्तकों में पड़ी है। राजे राजवाड़े के बेटे हैं। अगर आज भी वीरभद्र सिंह जी जिंदा होते तो उनका दिल भी ऐसे अपशब्द कहे जाने पर दुखी होता। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटी जिस ने विपरीत परिस्थितियों में मुबई जा कर मुकाम हासिल किया। अगर आज वीरभद्र सिंह जी जिंदा होते तो इस तरह की अभद्रता पर शहजादे ना आते। मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पिता एवं हिमाचल के छह बार के मुख्य मंत्री रहे वीरभद्र सिंह के सम्मान में कंगना रनौत ने कोई कमी नहीं छोड़ी ,और कहा कि आज परम पूजनीय वीरभद्र सिंह जीवित होते तो वह अवश्य विक्रमादित्य सिंह से कहते हैं कि अपनी बहन से माफी माफी मांगो। और उनका ऐसे अभद्र टिप्पणियों से दिल कितना दुखता । लेकिन आज उनको ऐसा बोलने व समझने वाला कोई नहीं है। कोई नही हम उन्हें क्षमा कर देते हैं । लेकिन इस भाव में आकर हम उन्हें सत्ता तो नहीं दे सकते। क्षमा कर सकते हैं ।
कंगना ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव हो या विक्रमादित्य को बिगड़े हुए शहजादों से संबोधित करते हुए कहा उन्हे अपने माता-पिता की संपत्ति ही संभालती चाहिए। देश को ऐसे लोगों के हाथ में संभालना चाहिए जो एक गरीब मां-बाप के घर में जन्मे हो । देश की सत्ता ऐसे लोगो के हाथो में हो जो गरीबों के बारे में सोच भी सके। कंगना ने कहा अगर उन्हें शौरत और धन दौलत की चाहत होती तो वह मुंबई छोड़कर ना आती। मुझे आपके चरणों में जगह चाहिए। मैं आपका सेवक बनकर सेवा करना चाहती हूं ।