Site icon Hindi &English Breaking News

पिओ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

रिकांगपिओ  28 फरवरी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
किन्नौर जिला के ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता  प्राचार्य डॉक्टर विद्या बंधु नेगी ने की। उन्होंने कहा कि भारत के भौतिक शास्त्र के मशहूर वैज्ञानिक डॉक्टर सी.वी. रमन की याद व सम्मान में आज का दिन मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन सन् 1930 में उन्हें प्रकाश विकिरण के सिद्धांतों की खोज करने के लिए भौतिक शास्त्र के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया की भारत देश को विश्व का ज्ञान गुरु कहा जाता है। हमारे देश के ऋषि मुनियों, साहित्यकारों, चित्रकारों, वैज्ञानिकों, दर्शनशास्त्रीयों, धर्मगुरुओं, संगीतकारों, इतिहासकारों व मानव प्रेमी इत्यादि ने दुनिया को नये सिद्धांत, विचार और अविष्कार प्रदान किये हैं। हम उन वैज्ञानिकों को नमन करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की उन महान लोगों के जीवन से हमें नैतिक मूल्यों, वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण, तुलनात्मक और विश्लेषणात्मक अध्ययन इत्यादि अपनाने की प्रेरणा मिलती है।
महाविद्यालय के विज्ञान अनुभाग द्वारा इस अवसर पर सह अकादमिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विज्ञान अनुभाग की छात्रा अनामिका व मधु ने विश्व तथा भारत के विख्यात वैज्ञानिकों के जीवन और आविष्कारों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।  मुख्य अतिथि द्वारा इन दोनों छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की 6 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल और प्रफुल, द्वितीय स्थान अनुराग और दीपांशु तथा तृतीय स्थान शीतल और मुस्कान ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सचिन भारद्वाज ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी तथा उपस्थित विद्यार्थियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं सहित विभिन्न अनुभागों के प्रोफैसर उपस्थित थे।

Exit mobile version