शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहुल, कुल्लू ,शिमला व अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही बर्फ़बारी के चलते प्रशासन ने लोगो से सफर के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रदेश मुख्यालय शिमला पुलिस ने भी निर्देधजारी किए है। कहा हैकि
ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले सड़क मार्गों पर फिसलन अधिक है इस लिए
रात के समय यात्रा करने से बचें। शिमला ज़िला के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। कुफरी-फागु, नारकंडा, खिड़की, खडाप्थर में सड़कों पर फिसलन है। पुलिस ने वाहन धीमी गति से चलाने व ऊँचाई वाले क्षेत्रों में रात के समय यात्रा न करने की अपील की है। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस लथाना में संपर्क करने का अनुरोध किया है