रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-
पहाड़ी से गिरकर एक युवक की मौत हुई है। रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में पोस्टमार्ट के बाद शव को परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी से रामपुर पुलिस थाना को सूचना मिली कि एक 26 वर्षीय युवक ऋषि पाल निवासी गांव चौछा निथर जिला कुल्लू को इलाज के लिए खनेरी हॉस्पिटल लाया गया जो कि निरथ कुधीधार पहाड़ी से गिर गया था l