सोलन। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश के परमाणु शिमला हाईवे पर कोटी के समीप दो गठड़ियो में दो महिलाओ के शव मिले है। इस से इलाके में फैली सनसनी । शवों की अब तक शिनाख्त नही हो पाई है। महिलाओं की उम्र , 30 से 32 की होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ईएसआई हॉस्पिटल में शवों का कल करवाया जायेगा पोस्टमार्टम। एएसपी अशोक वर्मा ने इस कि जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार आज देर शाम कुछ रेहड़ी वालों ने जावली पंचायत प्रधान को यह सूचना दी कि सड़क के किनारे दो गठड़िया पड़ी हुई है जिसमें शव हो सकता है जिस पर पुलिस को इस बारे सूचना दी गई। डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील किया । वहीं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर गठड़ियो को खोला तो पाया कि इसके बीच 2 महिलाओं के शव है। जिनकी आयु करीब 30 से 32 वर्ष के बीच लग रही है । दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ईएसआई हॉस्पिटल परमाणु भेज दिया है। कल सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ।उस के बाद मौत के करने का पता चल पायेगा।