रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला के रामपुर उपमंडल के 15/20क्षेत्र के सदाना गांव में हुएअग्निकांड के बाद मौके पर जाकर अग्निपीड़ित परिवारों की सहायता के हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल सिंह, व जिला धीश शिमला आदित्य नेगी पहुंचे। इस दौरान उपमंडलड़िकारी सहित स्थानीय पंचायत के प्रधान-उप-प्रधान भी उपस्थित रहें!कौल सिंह ने बताया अग्निपीड़ित 6 परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 15000 प्रति परिवार घटना के दिन व 86900 रूपये की राशि व अन्य आवश्यक चीजें प्रदान की गई! इसके अतिरिक्त बेघर हुए परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत संबंधित योजना की ओपचारिकता पूर्ण होने पर शीघ्र ही घर बनाने के लिए धनराशि मुहैया कराई जाएगी व सरकार एवं प्रशासन के माध्यम से हर संभव मदद एवं उचित मुआवजा दिलाया जायेगा । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने स्वत: इस आगजनी घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को घटना स्थल पर जाकर आवश्यक मदद करने के निर्देश जारी किये थे। इस तरह त्वरित सहायता के लिए पंचायत प्रधान सुशीला खन्ना, बीडीसी हेमलता खन्ना, वार्ड पंच नरेंद्र कायस्थ ने हिमकोफेड अध्यक्ष कौल सिंह व प्रशासन का धन्यवाद प्रकट किया और कहा त्वरित कार्यवाही कर इस दुख की घड़ी में बेघर लोगो की मदद की।इस दौरान जीआरएस राजेन्द्र शर्मा और सचिव पुष्पा देवी भी उपस्थित रहे।
BDC उपाध्यक्ष रुपेश्वर , बिशना भंडारी, सुमन भिष्ट, दिनेश खमराल, किशोर परमार, रोशन कुमार, दीलीप कुमार, आदि साथ रहे

