Site icon Hindi &English Breaking News

न्यु पेंशन सकीम कर्मियों से सांसद से की फरियाद

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

न्यु पेंशन सकींम कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल एन०पी०एस० जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह से रामपुर में मिला। उन्होंने कहा एन०पी०एस० कर्मचारियों के केंद्र सरकार के अधीनस्थ एन०एस०डी०एल० के पास लंबित 9 हज़ार करोड़ रुपए को वापिस एन०पी०एस० कर्मचारियों को दिलाया जाए
। कुशाल शर्मा ने बताया कि 9 करोड़ रुपए की वापिसी से जहां कर्मचारियों को अपनी ही जमा पूंजी वापिस होगी वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार को भी 5 हज़ार करोड़ रुपए से भी ऊपर की राशि वापिस मिलेगी। क्योंकि इस जमा पूंजी में कर्मचारियों के मूल वेतन से 10% राशि की कटौती होती थी और 14% की राशि प्रदेश सरकार की ओर से जमा होती थी । यह राशि कारपोरेट सेक्टर को लाभ पहुंचाने का कर्मचारियों की सहमति के बगैर एक षड़यंत्र रचा गया था। उन्होंने कह केंद्र सरकार द्वारा एक तुगलकी फरमान के तहत राज्य सरकारों पर दबाव बनाकर जारी किया गया था । प्रतिनिधि मंडल ने सांसद प्रतिभा सिंह से गुजारिश की है कि वह इस मसले को लोकसभा के अंदर उठाएं तथा हिमाचल प्रदेश सरकार व कर्मचारियों का जो पैसा केंद्र के अधीनस्थ एन०एस०डी०एल० शेयर मार्केट में लगा रखा है उसको वापस दिलवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाए । अलवाता यदि केंद्र सरकार इस विषय को गंभीरता से नहीं लेती है तो इसका भारी भरकम विरोध किया जाएगा। जिसका नुकसान आगामी लोकसभा चुनाव में स्पष्ट देखने को मिल सकता है।
प्रतिनिधि मंडल में कुशाल शर्मा अध्यक्ष NPSEA जिला शिमला, अशोक मेहता महासचिव खंड रामपुर, आई०टी०आई० रामपुर प्रधानाचार्य मोहम्मद याकुब, धनसुख कोषाध्यक्ष खंड रामपुर, सुरेन्द्र कायत अध्यक्ष अरा० कर्मचारी महासंघ रामपुर, सोहन लाल सोनी प्रेस सचिव खंड रामपुर, श्री कनक हस्टा NPSEA Activist खंड रामपुर, प्रताप चौहान, सं० सचिव खंड रामपुर, श्रीमती भुवनेश्वरी शर्मा उप-प्रधान अरा० कर्मचारी महासंघ रामपुर, हरकला देवी उप प्रधान रामपुर शामिल रहे।

Exit mobile version