रामपुर बुशहर। ।विशेषर नेगी
निर्माणाधीन 3 मेगावाट की नोगली सूक्ष्म जल विद्युत परियोजना के खिलाफ ग्रामीण हुए मुखर। एसडीएम रामपुर को दिया ज्ञापन। वादे के अनुसार परियोजना ना बनाने का लगाया आरोप। परियोजना के लिए टनल किसी भी सूरत में मंजूर नहीं।
शिमला जिला के रामपुर के समीप नोगली में 3 मेगावाट की निर्माणाधीन सूक्ष्म जल विद्युत परियोजना के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई है। लोगों का आरोप है कि परियोजना निर्माताओ ने पहले चैनल अथवा पाइप लाईन के माध्यम से पानी को पावर हाउस पहुंचने का वादा किया था। लेकिन जब निर्माण कार्य आरंभ किया गया है तो सुरंग निर्माण की गतिविधियां शुरू की है । इससे सुरंग के ऊपर भडावली पंचायत के तीन गांवों को खतरा हो सकता है। प्रभावित लोगों ने आज एसडीएम रामपुर को ज्ञापन देकर सुरंग निर्माण कार्य बंद करने के की मांग की । उन्होंने कहा कि परियोजना निर्माता ने जब पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया था तो चैनल अथवा पाइपों के माध्यम से लाइन से पानी गुजार कर पवार हाउस में बिजली तैयार करने की बात कही थी। लेकिन जब इस परियोजना निर्माण का कार्य आरंभ किया गया है, तो सुरंग निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सुरंग के ऊपर एक पहाड़ी है । जिस पर सारा गांव टिका हुआ है । अगर सुरंग निर्माण होता है तो विस्फोटों के कारण पहाड़ी हिल जाएगी और गांव को खतरा हो जाएगा। वैसे भी इस वर्ष बरसात ने जो तांडव दिखाया है इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए।
भडावली पंचायत के पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल भारद्वाज ने बताया कि नोगली के समीप 3 मेगावाट की सूक्ष्म जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। परियोजना निर्माता समझौते के अनुसार पाइप लाइन अथवा चैनल ना लगवा कर सुरंग से जल प्रवाह करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे गांव को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को जल्द रोका जाए । उन्होंने कहा इसे ले कर वे स्थानीय प्रशासन से भी मिले और सरकार से भी मांग करते हैं कि कार्य को तुरंत रोका जाए। अन्यथा वे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।