निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड उपमंडल के ब्रो थाना क्षेत्र में नोगली के समीप सतलुज नदी से ब्रो पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद किया है, जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।ब्रो थाना प्रभारी गोपाल ने आज यहां बताया कि उक्त शव 35-40 साल की उम्र के मज़बूत शरीर वाले व्यक्ति का प्रतीत होता है, जिसकी लंबाई 5 फुट 7 इंच है, चेहरा गोल है तथा इसने ग्रे और काले शेड का जीपर हुड, जिंस पैंट, कपड़े की बैल्ट व नाइकी के जूते पहन रखे हैं।उन्होंने लोगों से 72 घंटों के भीतर इस प्राय: सड़ चुके शव की पहचान करने की अपील की है। इस समय उक्त शव को सिविल अस्पताल निरमंड के शव गृह में पहचान हेतू रखा गया है।