Site icon Hindi &English Breaking News

नेहरू युवा केंद्र संगठन ने आयोजित किया मेरा भारत- विकसित भारत @2047 राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता


शिमला 23 फरवरी। न्यूज व्यूज पोस्ट।


नेहरू युवा केंद्र संगठन, हिमाचल प्रदेश, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे भारत में मेरा भारत- विकसित भारत @2047 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के संदर्भ में आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश द्वारा  विकसित  भारत 2047 थीम पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।


इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने अपने भाषण के माध्यम से विकसित भारत बनाने के सपने को 2047 तक पूर्ण करने के लिए लक्ष्य उसकी चुनौतियां एवं विकास के विभिन्न पहलुओं के ऊपर चर्चाएं की एवं अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री संदीप कदम, डिविजनल कमिश्नर तथा श्री राजीव बाली, निदेशक ज्यूडिशियल एकेडमी, शिमला उपस्थित रहे। अधिक जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्रीमती ईरा प्रभात ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को विकसित भारत के लक्ष्य के बारे में जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 100000 दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50000 व तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 25000-25000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर सीमा कश्यप, डॉक्टर दिनेश शर्मा, श्री नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। अंत में निर्णायक मंडल द्वारा विजेता प्रतिभागियों के नाम प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रथम स्थान पर परीस्टी ठाकुर दूसरे स्थान पर दीक्षांत शर्मा तीसरे स्थान पर दीपक कुमार तथा चौथे स्थान पर दिवेंदर कुमार विजेताओं की लिस्ट में शामिल रहे।

Exit mobile version