Site icon Hindi &English Breaking News

नेपाल एकता समाज रिकांग पिओ द्वारा आज हर-तालिका तीज

रिकांगपिओ   30 अगस्त । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
मूल-प्रवाह अखिल भारत नेपाल एकता समाज नगर समिति रिकांग पिओ द्वारा आज हर-तालिका तीज के अवसर पर एक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि जिले की आर्थिकी सुदृढ़ करने में नेपाली समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि नेपाल व भारत के आपस में प्राचीन समय से बहुत ही घनिष्ठ संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 12 हजार से अधिक लोग नेपाली समाज के रह रहे हैं जिनका जिले के लोगों के साथ सौहृादपूर्ण व आपसी भाईचारे का संबंध है। उन्होंने कहा कि नेपाल व हिंदुओं के लगभग एक ही तरह के त्यौहार हैं तथा दोनों समुदाय इन्हें आपसी सदभाव से मनाते हैं।
उन्होंने उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक व स्वयं की और से जिले में रह रहे नेपाली समाज को हर-तालिका व तीज की बधाई दी।  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व की भांति नेपाली लोगों का सहयोग करता रहेगा।
नेपाली समाज के महासचिव मिथुन ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य का स्वागत किया तथा मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी उपमण्डलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर नेपाली बच्चों व महिलाओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में नेपाली मूल के लोग उपस्थित थे।
.

Exit mobile version