रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट।
पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत भद्रास में अपने साथी नेपाली मजदूर की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया l जहां से अदालत ने आरोपियों को चार दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया l होली की रात वारदात को अंजाम देकर यह तीनो आरोपि फरार हो गए थे l गिरफ्तार आरोपियों में सागर थापा (30) निवासी गांव पेईंयावाडा, डाकघर वाफिकोट,
वार्ड नंबर 3 जिला रुकुम, करनाली
प्रदेश, नेपाल l मिंग (23) निवासी गांव
अमलाचोर, डाकघर सिसनी वार्ड
नंबर 3 जिला रुकुम, लुम्बिनी प्रदेश
नेपाल, और रमन ( 19 )
निवासी गांव लाम्पाकोट नेपाल शामिल है lतीनों आरोपियों खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मृतक के रिस्तेदार की शिकायत पर आई पी सी की धारा 302, 323 और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था l पुलिस को दी शिकायत में दिल
बहादुर निवासी नेपाल ने कहा था कि होली वाले दिन वह और उसका चचेरा
भाई राजेंद्र निवासी नेपाल के कमरे में भद्राश गए थे। जहां पर इनका तीन अन्य
नेपाली मूल के लोगों के साथ कमरे
में किसी बात को लेकर कहासुनी हो
गई। इसके बाद तीन लोगों ने उसके और उसके चचेरे भाई राजेंद्र के साथ मारपीट करके तेज धारदार हमला किया। इस मारपीट और हमले में दोनों
को गंभीर चोटें आई। दोनों के रिश्तेदार जब उनको इलाज के लिए महात्मा गाँधी चिकित्सा परिसर खनेरी रामपुर ला रहे थे तो राजेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दिल बहादुर का इलाज खनेरी अस्पताल
में चल रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए
आरोपियों की तलाश के लिए और
अन्वेषण के लिए थाना
प्रभारी रामपुर की अगुवाई में स्पेशल इनवेस्टीगेशन
टीम गठित की गइ थी l
नरेश शर्मा, डीएसपी रामपुर
के अनुसार तीनों आरोपियों को भद्राश
के साथ लगते जंगल से दबोचा
गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को
हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर
दी है।