Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड में मल्टी टास्क वर्करों का फिजिकल टेस्ट 20 जुलाई को खेल मैदान निरमंड में

निरमंड (एकता काश्यप):लोक निर्माण विभाग मंडल निरमंड के अंतर्गत उपमंडल निरमंड के लिए जिन उम्मीदवारों ने मल्टी टास्क वर्करों के पदों हेतु अपने आवेदन अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी मंडल निरमंड के कार्यालय में कर रखे हैं,उनके फिजीकल टेस्ट की तिथि विभाग द्वारा 20 जुलाई,2022 बुधवार को निश्चित की गई है।अधिशाषी अभियंता लोनिवि बाह्य सिराज मंडल निरमंड राजेश कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग उपमंडल निरमंड के लिए जिन-जिन उम्मीदवारों ने मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती हेतु अपने-2 आवेदन कर रखे हैं वे 20 जुलाई बुधवार को फिजिकल टेस्ट देने हेतू निरमंड के  तमीउड़ी स्थित खेल मैदान में सुबह 9 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि उक्त फिजिकल टेस्ट बारे प्रत्येक अभियार्थी को विभाग द्वारा अलग से भी सूचित कर दिया  गया है।उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट होने के उपरांत ही चयन की आगामी प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा तथा प्रत्येक अभियार्थी को उक्त फिजिकल टेस्ट में भाग लेना आवश्यक है,भाग न लेने वाले वाले उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

Exit mobile version