Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड में दो दिवसीय ऐतिहासिक एवम् प्राचीन “काव छठ” मेले का आगाज़:

निरमंड (एकता काश्यप): आज परशुराम नगरी निरमंड में दो दिवसीय ऐतिहासिक एवम् प्राचीन “कावा छट” मेले का आगाज़ हुआ। मेला मैदान में पहुंचने से पूर्व माता अंबिका अपने मंदिर से अपने रथ पर सवार होकर माता चंडी से मिलने चंडी माता मंदिर में पहुंची तत्पश्चात दोनों देवियां वाद्य यंत्रों के साथ अपने अपने रथों में सवार होकर अपने देवलूओं सहित निरमंड के गंगड़ी बाजार पहुंचे, जहां पर पहले से ही अपने रथ में सवार होकर पहुंचे दक्षिणी महादेव ने दोनों माताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस दौरान हुए देव नृत्य के उपरांत स्थानीय लोगों ने मिलकर पारंपरिक नाटी का आयोजन किया,जिसमें हर आयु वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी वरिष्ठता के मुताबिक़ नाटी में शरीक हो कर नाटी का आंनद उठाया। इस दौरान देव नृत्य व नाटी को देखने निरमंड नगर के हजारों नर नारियों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शरदालुओं ने मेले में आए तमाम देवी देवताओं के समुख अपने शीश नवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले के बाद सभी देवी देवता अपने अपने स्थानों के लिए रात्री विश्राम हेतू लौट गए। यह मेला कल तीन सितंबर शनिवार को भी इसी प्रकार से श्रद्धा पूर्वक ढंग से एवम धूमधाम से मनाया जाएगा।

Exit mobile version